पाकिस्तान के आगे पस्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, स्मिथ के अलावा सब हुए फेल ()
मेलबर्न, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे वन डे मैच में पाकिस्तान के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच वन डे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में निर्धारित 50 ओवरों मे सभी विकेट गंवाकर 220 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। केवल 41 के स्कोर पर मेजबान टीम ने उस्मान ख्वाजा (17), डेविड वॉर्नर (16) और मिशेल मार्श के रूप में अपने तीन विकेट गवां दिए थे। मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
पहले वनडे में भारत का दिग्गज बल्लेबाज बाहर, कोहली ने चली अपनी विराट रणनीति
इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (60) ने टीम की पारी को संभाला। स्मिथ का साथ देने आए ट्रेविस हेड (29) और ग्लेन मैक्सवेल (23) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए।