ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म हो चुका है और इस दौरान वनडे सीरीज को छोड़कर पाकिस्तानी टीम दोनों फॉर्मैट में कंगारुओं से हार गई। हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है और वो फ्री समय का आनंद उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो मीडिया के मज़े लेने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, बाबर आज़म और शादाब खान एक इवेंट के लिए पहुंचे थे जहां पर मीडिया भी पहुंच गया। तभी बाबर ने मीडिया के साथियों को देखकर उनको कहा कि क्रिकेट का सवाल कोई भी ना पूछे। बाबर बोले, 'सलाम वालिकुम, अच्छा तो ये फौजें आई हुई हैं। पहुंच गई थी खबर सब को, क्रिकेट का सवाल कोई ना करे, मैं बता दूं सभी को।'
सोशल मीडिया पर बाबर का ये मज़ेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर बाबर आज़म के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मैट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की। वनडे सीरीज के दौरान तो बाबर ने लगातार दो शतक भी लगाए और उनको उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम रैंकिंग्स में मिला।
"Cricket da sawaal koi na karey me twanu das deyan"
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) April 7, 2022
Babar being Pure Lahori Munda.pic.twitter.com/ISPhUUeGH5