Advertisement

VIDEO : 'क्रिकेट का सवाल कोई ना करे, मैं बता दूं', बाबर आज़म ने ले लिए मीडिया के मज़े

Pakistan Captain Babar Azam takes dig at media: ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म फ्री समय का काफी लुत्फ उठा रहे हैं और इसी कड़ी में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'क्रिकेट का सवाल कोई ना करे, मैं बता दूं', बाबर आज़म ने ले लिए मीडिया के म
Cricket Image for VIDEO : 'क्रिकेट का सवाल कोई ना करे, मैं बता दूं', बाबर आज़म ने ले लिए मीडिया के म (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 08, 2022 • 03:08 PM

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म हो चुका है और इस दौरान वनडे सीरीज को छोड़कर पाकिस्तानी टीम दोनों फॉर्मैट में कंगारुओं से हार गई। हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है और वो फ्री समय का आनंद उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो मीडिया के मज़े लेने की कोशिश कर रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 08, 2022 • 03:08 PM

दरअसल, बाबर आज़म और शादाब खान एक इवेंट के लिए पहुंचे थे जहां पर मीडिया भी पहुंच गया। तभी बाबर ने मीडिया के साथियों को देखकर उनको कहा कि क्रिकेट का सवाल कोई भी ना पूछे। बाबर बोले, 'सलाम वालिकुम, अच्छा तो ये फौजें आई हुई हैं। पहुंच गई थी खबर सब को, क्रिकेट का सवाल कोई ना करे, मैं बता दूं सभी को।'

Trending

सोशल मीडिया पर बाबर का ये मज़ेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर बाबर आज़म के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मैट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की। वनडे सीरीज के दौरान तो बाबर ने लगातार दो शतक भी लगाए और उनको उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम रैंकिंग्स में मिला।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के 891 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं और अगर ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग्स की बात करें तो वो अब टॉप-15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बाबर ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। 1998 में सचिन तेंदुलकर के 887 रेटिंग प्वॉइंट्स थे।

Advertisement

Advertisement