Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप : शुक्रवार को रवाना हो सकती है पाकिस्तानी टीम

लाहौर, 10 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो सकती है। पाकिस्तान के चैनल जिओ टीवी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित होने के

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप : शुक्रवार को रवाना हो सकती है पाकिस्तानी टीम
टी-20 वर्ल्ड कप : शुक्रवार को रवाना हो सकती है पाकिस्तानी टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2016 • 06:15 PM

लाहौर, 10 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो सकती है। पाकिस्तान के चैनल जिओ टीवी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम को भारत जाने की इजाजत दे सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2016 • 06:15 PM

19 मार्च को होने वाला मैच धर्मशाला से कोलकाता इसलिए स्थानांतरित किया गया क्योंकि सैनिक, पूर्व सैनिक और हिमाचल प्रदेश में कुछ नेता मैच के आयोजन के खिलाफ थे। धर्मशाला कांगड़ा जिले में है और यहां से बड़ी संख्या में सैनिक शहीद हुए हैं।

Trending

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। भारत सरकार हालांकि मैच का आयोजन कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने को तैयार थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को मैच कोलकाता स्थानांतरित करने की घोषणा कर दी।

पाकिस्तान टीम को मंगलवार शाम को ही भारत के लिए रवाना होना था लेकिन पीसीबी ने धर्मशाला में सुरक्षा हालात का जायजा लेने गई तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट आने तक टीम को रोके रखा। पीसीबी ने भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी से विश्व कप के दौरान टीम की सुरक्षा का लिखित आश्वासन मांगा था। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार राजनैतिक कारणों से इस मांग को नहीं मान सकती है।

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से बात की और उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने को कहा। खान ने खिलाड़ियों से कहा कि मौजूदा हालात 1999 जैसे हैं। टीम उस समय भारत गई थी और जीत कर लौटी थी।

कोलकाता में होने वाले मैच को लेकर भी धमकियां मिल रही हैं। एंटी टेररिस्ट फ्रांट ऑफ इंडिया (एटीएफआई) ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पिच को नुकसान पहुंचाने की बात कही है। एटीएफआई का कहना है कि जब तक पाकिस्तान मुंबई, पठानकोट और हाल ही में पाम्पोर में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड को भारत को नहीं सौंपता है तब तक वह पाकिस्तान टीम की मेजबानी का विरोध करता रहेगा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement