Advertisement

जिम्बाब्वे में पाकिस्तान की टीम आर्थिक तंगी के कारण फंस गई

10 जुलाई। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवायो जाने में देरी हो रही है। जेडसी के पास पाकिस्तान टीम को रुकवाने के लिए होटल का इंतजाम नहीं हो सका है। पाकिस्तान ने

Advertisement
जिम्बाब्वे में पाकिस्तान की टीम आर्थिक तंगी के कारण फंस गई Images
जिम्बाब्वे में पाकिस्तान की टीम आर्थिक तंगी के कारण फंस गई Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 10, 2018 • 08:06 PM

10 जुलाई। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवायो जाने में देरी हो रही है। जेडसी के पास पाकिस्तान टीम को रुकवाने के लिए होटल का इंतजाम नहीं हो सका है। पाकिस्तान ने हाल ही में हरारे में ही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। उसे अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 10, 2018 • 08:06 PM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल करने के बाद जिम्बाब्वे को सोमवार शाम को बुलवायो के लिए रवाना होना था, लेकिन उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा क्योंकि जिस होटल में उन्हें रुकना था उसने बुकिंग के समय पैसे की मांग की जो जेडसी पूरी नहीं कर पाई और इसी कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी। 

जेडसी बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसी कारण उसने अपने घरेलू टूर्नामेंट स्थागित कर दिए हैं और साथ ही खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों को पैसा नहीं दे पाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि उसे मदद देने का वादा किया है। 

Trending

Advertisement

Advertisement