कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स यूट्यूब चैनल के जरिए अपना गुज़ारा कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया, जो सोशल मीडिया पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट जगत में चल रहे मैचों का विश्लेषण करते हैं और ये बताने की कोशिश करते हैं कि टीमों ने कहां अच्छा किया और कहां गलती की।
इसी कड़ी में दानिश कनेरिया भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स् में खेले गए दूसरे वनडे मैच का विश्लेषण कर रहे थे, जहां इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। कनेरिया टीम इंडिया की गलतियों पर प्रकाश डाल रहे थे कि तभी लाइव के दौरान एक फैन ने उनके साथ बदतमीजी की औऱ कनेरिया भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए।
दरअसल, जब कनेरिया अपने यूट्यूब लाइव में 6 मिनट 18 सेकेंड पर पहुंचते हैं तब वो एक फैन का कमेंट पढ़ते हैं जिसमें वो फैन कनेरिया को ट्रोल करते हुए लिखता है, 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, शायद तेरा वही हाल है।' कनेरिया इस यूज़र का कमेंट पढ़कर बौखला जाते हैं और कुछ देर तक लाइव में इस यूज़र पर अपनी भड़ास निकालते हैं।