Advertisement

हारिस रऊफ ने बताया, कैसे केएल राहुल ने शुरुआती करियर में दिया था उनका साथ

हारिस रऊफ (Haris Rauf) महज 28 साल की उम्र में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। हारिस रऊफ टीम इंडिया के नेटबॉलर भी रह चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for Pakistan Cricketer Haris Rauf On Kl Rahul And Hardik Pandya
Cricket Image for Pakistan Cricketer Haris Rauf On Kl Rahul And Hardik Pandya (Haris Rauf on KL Rahul)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 17, 2022 • 01:24 PM

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने कम समय में ही अपना नाम बना लिया है। पाक का ये उभरता गेंदबाज अपने करियर के शुरुआती दिनों में टीम इंडिया का नेटबॉलर भी रह चुका है। हारिस रऊफ ने बताया की कैसे जब वो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के नेट गेंदबाज थे तब केएल राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनको कॉन्फिडेंस दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 17, 2022 • 01:24 PM

इंटरव्यू के दौरान रऊफ ने कहा, 'मैं इंडिया के खिलाफ जब इनका नेट बॉलर था तो उस वक्त ही मैंने इनसे कहा दिया था कि एक दिन आपके खिलाफ मैं इंटरनेशनल मैच में बॉलिंग करूंगा। उस वक्त जिस तरह हार्दिक पांड्या ने मुझसे बातचीत की थी केएल राहुल ने मुझसे बोला था कि आप बहुत जल्द इंटरनेशनल लेवल पर खेलोगे। मैं जब उन्हें नेट में बॉलिंग कर रहा था तब उन्होंनें मुझे बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस दिया था।'

Trending

हारिस रऊफ ने आगे कहा, 'मैं इसके बाद जब उनसे विश्वकप के दौरान मिला तब उनको ये सब चीजें याद थीं। तब उन्होंने मेरे साथ पुरानी बातें डिस्कस करते हुए कहा कि आप हमारे यहां नेटबॉलर थे और जब हमनें आपको पहली दफा बिग बैश खेलते हुए देखा तब हमें बहुत ज्यादा खुशी हुई। जाहिर सी बात है जब आप अच्छे प्लेयर्स के साथ खेलते हो तब आप उनसे अच्छी चीजें सीखते हो।'

यह भी पढ़ें: 'वो भड़का रहा था', रमीज़ राजा ने बताया क्यों छीना भारतीय पत्रकार का फोन, देखें VIDEO

हारिस रऊफ ने कहा, 'मैं बस कोशिश करता हूं कि जिससे भी मिलूं बस उससे सीखूं। चाहे वो खिलाड़ी मेरी टीम का हो या विपक्षी टीम का मेरी कोशिश बस सीखने की होती है।' बता दें कि हारिस रऊफ ने अब तक पाकिस्तान के लिए 15 वनडे और 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हारिस रऊफ के नाम कुल 79 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement