पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) से उनकी हालिया हरकत की वजह से फैंस काफी ज्यादा नाखुश हैं। यूएई में एशिया कप के दौरान उन्होंने एक भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। श्रीलंका से 23 से फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय पत्रकार ने रमीज रमीज़ राजा से सवाल पूछा जिसपर चेयरमैन साहब झल्ला उठे थे।
रमीज़ राजा ने उस घटना पर प्रकाश डाला है। सवाल-जवाब के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं क्या हुआ था। वो जो सवाल की लाइन मुझसे पूछी गई थी वो ठीक नहीं थी। मेरा पॉइंट उनसे ये पूछने का था कि वो कह रहे थे कि पूरी जनता बड़ी नाराज है। तो फिर मैंने उनसे कहा कि आपको कैसे इल्म है कि पाकिस्तान की आवाम इस टीम से नाराज है या खुश हैं।'
रमीज़ राजा ने आगे कहा, 'क्योंकि आप तो 2000 मील दूर बैठे हुए हैं। ये सब भड़काने वाली बातें होती हैं। पॉइंट कहने का ये है कि अगर आपका दिल साफ है और एक क्रिकेटर बात कर रहा है तो फिर ये सब चीजें नहीं सामनें आनी चाहिए। वो एक घटना थी जो हो गई।'
— Bleh (@rishabh2209420) September 17, 2022