पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान स्कवॉड को देखकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का गुस्सा फूटा है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'कहते हैं एवरेज लोगों को एवरेज बंदे पसंद आते हैं। एवरेज लोगों से आसाधारण फैसलों की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कहानी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माशाल्लाह क्या टीम सिलेक्ट की है। पाकिस्तान की समस्या मिडिल ऑर्डर थी और उन्होंने फिर से इतने बुरा निर्णय लिया कि मिडिल ऑर्डर चेंज तक नहीं किया।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं कितनी बार कह चुका हूं कि फखर जमान को शुरू के 6 ओवर दे दो दायरे में लेकिन, नहीं आपको बाबर आजम को ही ओपनर रखना है। जब चीफ सिलेक्टर एवरेज होगा तो उसके फैसले भी एवरेज होंगे। पाकिस्तान के कोच भी ठीक-ठाक नहीं हैं। और ये इफ्तिखार अहमद जो मिस्बाह पार्ट-2 है। 50 गेंदों पर 50 रन कर रहा है।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'भाई मेरे अगर इस तरह से आपको टीम सिलेक्ट करनी थी और इन खिलाड़ियों को लेकर जाना था तो याद रखो कि ऑस्ट्रेलिया आपके लिए सहरे नहीं लेकर वहां खड़ा है। हल्का सा बॉल घुमाया और आप सारे ढेर हो जाआगे। इस मिडिल ऑर्डर के साथ आप क्या करेंगे। मुझे डर है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही ना बाहर हो जाए।'