Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान,ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

लाहौर, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आमिर को एशिया कप-2018 में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2018 • 23:20 PM
Mohammad Amir
Mohammad Amir (Twitter)
Advertisement

लाहौर, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आमिर को एशिया कप-2018 में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें आमिर का नाम शामिल नहीं है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर टीम में रहे शान मसूद को इस सीरीज में नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं ने अजहर अली, इमाम उल हक और फखर जमां के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने मोहम्मद रिजवान के रूप में अतिरिक्त विकेटकीपर भी टीम में शामिल किया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending


फिटनेस के कारण इंग्लैंड दौर से बाहर किए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की भी टीम में वापसी हुई है। 

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, अशद शफिक, हारिश सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मिर हमजा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS