पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर उमड़े दर्शक
पाकिस्तान में पूरे छह वर्षो के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और पाकिस्तान ने लगातार दो टी-20 मैच जीतने के साथ इस वापसी का स्वागत
लाहौर, 25 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान में पूरे छह वर्षो के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और पाकिस्तान ने लगातार दो टी-20 मैच जीतने के साथ इस वापसी का स्वागत किया है। पाकिस्तान में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के साथ ही स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या भी जुटने लगी है।
पाकिस्तान ने रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट से जीत हासिल की और दो मैचों की टी-20 श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम कर ली।
Trending
रविवार को मैच देखने गद्दाफी स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या जुटी और उन्हें जीत का तोहफा भी मिला।
22 और 24 मई को हुए दोनों ही मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की संख्या अच्छी खासी रही और वे पोस्टर और नारे लिखी तख्तियां लिए अपने क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते देखे गए।
राष्ट्रीय झंडे के रंग में चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को रंगे दर्शकों के हाथों तख्तियों पर कुछ ऐसे नारे लिखे मिले- 'छह वर्षो का कष्ट, पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पुनर्जिवित करने के लिए धन्यवाद'।
एक अन्य प्रशंसक के हाथ में तख्ती पर लिखा था, 'जिम्बाब्वे का स्वागत है। हमें शांति प्रिय है।'
पाकिस्तान के हर मैच में दिखने वाले मशहूर प्रशंसक चाचा क्रिकेट भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे।
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, "यह शानदार अवसर रहा और जीत ने इसका मजा बढ़ा दिया। इस मैच के साथ हमने दुनिया को सकारात्मक संदेश दिया है कि पाकिस्तान एक सुरक्षित देश है।"