वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस चीज को लेकर परेशान हैं कोच मिकी आर्थर
लीड्स, 20 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा नहीं कर पाई।
लीड्स, 20 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा नहीं कर पाई।
पाकिस्तान को रविवार को यहां खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Trending
आर्थर ने कहा, "टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही है। दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था।"
उन्होंने कहा, "साउथैम्पटन और नॉटिंघम में आखिरी पांच ओवर में खेल किसी की भी तरफ जा सकता था। हमने अच्छी प्रतिद्वंद्विता की थी। एक जो सबसे बड़ा अंतर था, वो हमारी फील्डिंग थी और ये मेरे लिए असली चिंता की बात है।"