pakistan cricket team (Twitter)
28 नवंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली धमाकेदार जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम को एक पारी और 16 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अबु धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट मैच में 184 रन देकर 14 विकेट लेने के लिए यासिर शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से अबु धाबी के मैदान पर निर्णायक मैच खेला जाएगा।