ICC ने हारिस रऊफ पर लगाया 2 मैच का बैन, जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप सिंह के मामले में भी सुनाया फैसला (Image Source: AFP)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा 2 मैच का बैन लगाया गया है। एशिया कप 2025 के दौरान आईसीसी आचार संहिता के कई उल्लंघन के बाद 24 महीने की अंदर में 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने के यह फैसला लिया गया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर एशिया कप में ही आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत और 2 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया।
रऊफ ने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान अपने हावभाव और इशारों के कारण कई बार विवाद खड़ा किया, खासकर भारत के खिलाफ हुए मुकाबलों में ।
आईसीसी ने पुष्टि की कि रऊफ को भारत-पाकिस्तान के बीच 14 और 28 सितंबर को हुए मुकाबलों के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में "खेल की साख को ठेस पहुँचाने वाले आचरण" (अनुच्छेद 2.21) का दोषी पाया गया है।