लाहौर, 27 मई| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने 2006 में भारत के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मैच को एक बार फिर से याद किया है, जिसमें इरफान पठान ने हैट्रिक ली थी। मुल्तान और फैसलाबाद में खेले गए पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे और तीसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 29 जनवरी से एक फरवरी तक खेला जाना था।
आसिफ ने पाकिस्तानी शो द बर्गर्ज में कहा, "अगर आपको याद हो तो साल 2006 में भारत की टीम पाकिस्तान आई थी। उनके पास काफी मजबूत बल्लेबाजी थी। राहुल द्रविड़ काफी रन बना रहे थे, वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में हमें काफी धोया था। फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 रन बनाए थे। हम उनकी बल्लेबाजी गहराई को लेकर चिंतित थे। महेंद्र सिंह धोनी नंबर या आठ पर बल्लेबाजी करते थे।"
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 245 रन पर आउट हो गई थी।