Asif Afridi Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) ने बुधवार, 22 अक्टूबर को रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका (PAK vs SA 2nd Test) के पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने 92 साल पुराना एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 38 वर्षीय आसिफ अफरीदी रावलपिंडी टेस्ट में पांच विकेट लेकर अब दुनिया के ऐसे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए हो। जान लें कि आसिफ ने 38 साल और 301 दिन की उम्र में ये कारनामा करके इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर चार्ल्स मैरियट का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 92 साल पहले यानी साल 1933 में वेस्टइंडीज के खिलाफ द ओवल के मैदान पर अपने टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट निकाले थे। उन्होंने 37 साल और 334 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि आसिफ अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में मीरान बख्श हैं, जिन्होंने साल 1955 में भारत के खिलाफ 47 साल 284 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।