पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर मौका मिला तो वे भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन के साथ बॉक्सिंग करना चाहेंगे। अबरार का यह बयान एक पाकिस्तानी यूट्यूब शो में बातचीत के दौरान सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद ने अपने हालिया बयान से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन से बॉक्सिंग करना चाहते हैं। यह बयान उन्होंने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान दिया, जहां उनसे पूछा गया था कि किस खिलाड़ी से वे रिंग में उतरकर मुक्केबाज़ी करना चाहेंगे। इस सवाल पर अबरार ने जवाब दिया, “मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और सामने शिखर धवन हों।”
VIDEO:
Pak cricketer Abrar says he wants to have 39;Shekhar39; Dhawan SDhawan25 as his punching bag.
Pakistan Untold (pakistan_untold) October 5, 2025
pic.twitter.com/isJk6Yaql4