Usman Tariq Hat-Trick: पाकिस्तान ने रविवार (23 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में जिम्बाब्व को 69 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे स्पिनर उस्मान तारिक, जिन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमे हैट्रिक भी शामिल है।
पाकिस्तानी टीम के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी का 10वां ओवर डालने आए उस्मान तारिक और ओवर की दूसरी गेंद टोनी मुनयोंगा को नसीम शाह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरी गेंद पर ताशिंगा मुसेकिवा क्लीन बोल्ड किया। फिर ओर की चौथी गेंद पर वेलिंगटन मसाकाद्जा का कैच बाबर आजम ने पकड़ा और इस तरह से हैट्रिक पूरी हुई।
टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेन वाल वह पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी हैं उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज ने यह कारनामा किया था। बता दें कि 27 साल के तारिक के यह दूसरा ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है।
Usman Tariq takes a HAT-TRICK against Zimbabwe in his 2nd T20I!
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 23, 2025
He becomes the fourth Pakistan bowler to take a T20I hat-trick! #PAKvZIMpic.twitter.com/8YOjrAmazJ