ENG vs PAK: इंग्लैंड को 184 रनों पर ढेर करने के बाद पाकिस्तान ने की धमाकेदार शुरुआत
25 मई, (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 184 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। पहली पारी में
25 मई, (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 184 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मेहमान टीम अभी भी 134 रन पीछे है और हारिश सोहेल (21 रन) और अजहर अली (18 रन) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के पेस अटैक के सामनें लड़खड़ा गई। मोहम्मद अब्बास और हसन अली की गेंदबाजी के सामनें इंग्लिश टीम ने पहले तीन विकेट सिर्फ 42 रन पर ही गिरा दिए। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को ज्यादा संभलने का मौका नहीं दिया।
Trending
इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टो्क्स ने 38 और जोनी बेयरस्टो ने 27 रन का योगदान दिया। जिसके चलते टीम 58.2 ओवरों में 184 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने 23 रन देकर 4 विकेट और हसन अली ने 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद आमिर और फहीम अशरफ के खाते-खाते में भी एक-एक विकेट आया।