Cricket Image for पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनायी 3-0 की अपराजेय बढ़त (Image Source: Google)
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की गलतियों का फायदा उठाते हुए तीसरा वनडे बुधवार रात 26 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
पदार्पण मैच खेल रहे आलराउंडर कॉल मैक्कोंची ने साहसिक नाबाद 64 रन बनाये जबकि टॉम ब्लंडेल (65) ने सर्वाधिक रन बनाये लेकिन टीम की गलतियों ने उनके प्रयास पर पानी फेर दिया और मेजबान पाकिस्तान ने मुकाबला 26 रन से जीत लिया।
पाकिस्तान ने ओपनर इमाम उल हक (90) और कप्तान बाबर आजम (54) की शानदार पारियों से 50 ओवर में 287/6 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन कीवी टीम आखिरी ओवर में 261 रन पर ढेर हो गयी जो उसकी लगातार तीसरी पराजय है।