Image for शारजाह एकदिवसीय : अजम के पहले शतक से जीता पाकिस्तान ()
शारजाह, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। बाबर अजम (120) के पहले शतक की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 111 रनों से हरा दिया।
टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ियों को मिला दीवाली का गिफ्ट, BCCI ने फीस की दोगुनी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 49 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। खराब रोशनी के कारण मैच में एक ओवर की कमी कर दी गई थी। जिसके कारण वेस्टइंडीज को 287 रनों का लक्ष्य रखा।
वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 38.4 ओवरों में 175 रनों पर ही आउट हो गई। उसके लिए मार्लन सैमुएल्स ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने संघर्ष नहीं कर पाया।