दुबई, 20 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने टी-20 प्रारूप में वेस्टइंडीज टीम की प्रशंसा की है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि टी-20 विश्व विजेता के सामने उनकी टीम बिना डरे खेलेगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में 23 सितंबर से 7 नवंबर के बीच तीन टी-20, तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। BAD NEWS: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को हुई जानलेवा बीमारी
दोनों टीमें शनिवार को आमनें-सामनें होंगी। आर्थर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को कड़ी चुनौती देगी।
आर्थर ने कहा, "वरिष्ठ खिलाड़ी होने से हमारी टेस्ट टीम मजबूत है, लेकिन हमें अपनी एकदिवसीय टीम को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है।"कोच ने कहा, "हम गुजरे जमाने की क्रिकेट खेल रहे थे। युवा खिलाड़ियों की नई फौज लाना अच्छा होगा।" IN PICS: क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वायरल हुई ये खास तस्वीरें