ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड अपनी टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ हैं। हेज़लवुड के पास बेशक ज्यादा गति नहीं है लेकिन उनकी लाइन और लेंग्थ बल्लेबाजों की नाक में दम करने के लिए काफी है और वो ये समय-समय पर साबित भी करते आए हैं। हेज़लवुड भी उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें युवा पीढ़ी काफी पसंद करती है और उनके जैसा बनने का सपना देखती है और इसका एक उदाहरण पाकिस्तान से सामने आया है।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक युवा खिलाड़ी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बिल्कुल जोश हेज़लवुड की तरह गेंदबाजी कर रहा है। फिर चाहे हेज़लवुड की तरह रनअप की बात करें या उनके बॉलिंग एक्शन की, सबकुछ बिल्कुल एक जैसा नजर आता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस इस युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर को पाकिस्तान का हेजलवुड भी कह रहे हैं। आप हेजलवुड की इस फर्स्ट कॉपी का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Non PTA JOSH Hazzalwood in Pakistan pic.twitter.com/5OCOx2gVh9
— Hanan (@Maliksahaab_05) November 29, 2024
वहीं, हेजलवुड से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। साइड स्ट्रेन के कारण वो भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, उनके आगे के मुकाबले खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। हेजलवुड के कवर के तौर पर दो अनकैप्ड गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। सीन एबॉट (Sean Abbott) और ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) को दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह दी गई है।