उमर अकमल ने दिए पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने के संकेत, चल दिए अमेरिका
पाकिस्तान क्रिकेट में कई क्रिकेटरों को इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाते और फिर गुमनामी में गायब हुए देखा गया है। पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे उमर अकमल अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट में कई क्रिकेटरों को इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाते और फिर गुमनामी में गायब हुए देखा गया है। एक वक्त पर सबसे होनहार पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से एक उमर अकमल लंबे समय से टीम से बाहर हैं और ऐसे में अब उन्होंने बड़ा कदम उठाने का संकेत दे दिया है। हमेशा विवादों में बने रहने वाले अकमल अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं।
उमर अकमल ने ट्वीट कर अपने अमेरिका जाने के बारे में बताया है। उमर अकमल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कुछ निजी मुलाकातों के लिए अमेरिका जा रहा हूं अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुझे वहां कुछ समय के लिए रुकना पड़ सकता है! मुझे चाहिए कि मेरे समर्थक मेरे लिए प्रार्थना करें जैसे उन्होंने हमेशा मेरे लिए प्रार्थना की है।'
Trending
उमर अकमल के इस ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी भी जल्द ही अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ सकता है। बता दें कि उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के एक मामले की रिपोर्ट नहीं करने के कारण 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
I am travelling to US for some personal meetings if all goes well I might have to stay there for some time! I need my supporters to pray for me like they have always prayed!pic.twitter.com/xoR5whvUtS
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) September 30, 2021
इस कार्रवाई के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए अंतिम वनडे मुकाबला 31 March 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बता दें कि 2012 की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी हाल ही में संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
क्या कहा था दुखी उमर अकमल ने: उमर अकमल ने कहा था, 'सत्रह महीने पहले, मैंने एक गलती की जिससे मेरे क्रिकेट और करियर को नुकसान पहुंचा। मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा और उस गलती के कारण पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान हुआ। मैं पीसीबी और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं।'