Advertisement

दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ टीमों का एलान, पार्थिव,फैजल और मुकुंद को बनाया गया कप्तान

मुंबई, 23 जुलाई (CRICKETNMORE)| घरेलू सत्र के पहले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीमों का ऐलान कर दिया है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से हो

Advertisement
Parthiv, Fazal and Mukund to lead in Duleep Trophy
Parthiv, Fazal and Mukund to lead in Duleep Trophy (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2018 • 04:36 PM

विदर्भ की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज रजनीश गुरबानी इंडिया रेड और अक्षय वाघरे इंडिया-ब्लू में खेलेंगे। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बासिल थंपी और जयदेव उनादकट भी फैज की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2018 • 04:36 PM

रणजी में अपनी लेग स्पिन से प्रभावित करने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के बेटे मिहीर हिरवानी इंडिया-रेड से दलीप ट्रॉफी में पदार्पण करेंगे। उनके साथ परवेज रसूल भी होंगे। अशोक डिंडा को इंडिया ग्रीन में स्थान मिला है। 

Trending

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भी इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया। 

टीमें : 

इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गांगता, ध्रूव शौरे, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी.अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज। 

इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ। 

इंडिया-ए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज
 

Advertisement


Advertisement