हार्दिक पांड्या के टेस्ट कमबैक का सस्पेंस खत्म, पार्थिव पटेल ने बताई अंदर की बात
कुछ दिन पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वो लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए दिखे थे। उनको लाल गेंद से गेंदबाजी करता देख कुछ फैंस को लगा था कि वो टेस्ट क्रिकेट में
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से किनारा कर चुके हैं लेकिन कुछ दिन पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिनमें उन्हें लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये अटकलें लगाने लगे थे कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी में हैं।
इन अफवाहों का बाज़ार गर्म होने ही लगा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की लाल गेंद से गेंदबाजी करने की क्लिप वायरल होने के बाद टेस्ट प्रारूप में उनकी वापसी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। हार्दिक ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। चोट लगने की वजह से ऑलराउंडर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नहीं खेल पा रहे हैं।
Trending
पांड्या को लेकर पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर कहा, "हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर रहे हैं। वो लाल गेंद से अभ्यास कर रहे थे, क्योंकि सफेद गेंद उस समय उपलब्ध नहीं थी। उनका शरीर चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैच नहीं खेल सकता। टेस्ट टीम में चयन के लिए विचार किए जाने से पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा, जिसकी संभावना बहुत कम है।"
ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए, हार्दिक की वापसी एक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच, पार्थिव ने कहा कि भारत कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को खेला सकता था। उन्होंने कहा, "दूसरा टेस्ट मेजबान टीम के लिए यश दयाल को आजमाने का मौका था। अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि अगली सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ होगी और आप उस टीम के खिलाफ़ प्रयोग कर सकते हैं।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पार्थिव पटेल ने हाल ही में कहा था कि हार्दिक पांड्या अगर रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हैं तो टेस्ट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, "ये हार्दिक पांड्या पर निर्भर करता है कि वो टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने ये स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए विचार किए जाने से पहले आपको प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा।"