भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से किनारा कर चुके हैं लेकिन कुछ दिन पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिनमें उन्हें लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये अटकलें लगाने लगे थे कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी में हैं।
इन अफवाहों का बाज़ार गर्म होने ही लगा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की लाल गेंद से गेंदबाजी करने की क्लिप वायरल होने के बाद टेस्ट प्रारूप में उनकी वापसी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। हार्दिक ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। चोट लगने की वजह से ऑलराउंडर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नहीं खेल पा रहे हैं।
पांड्या को लेकर पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर कहा, "हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर रहे हैं। वो लाल गेंद से अभ्यास कर रहे थे, क्योंकि सफेद गेंद उस समय उपलब्ध नहीं थी। उनका शरीर चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैच नहीं खेल सकता। टेस्ट टीम में चयन के लिए विचार किए जाने से पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा, जिसकी संभावना बहुत कम है।"