Pat Cummins Bowled Nitish Kumar Reddy Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम इंडिया के यंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को आउट करके मेहमान टीम को पारी का सातवां झटका दिया है।
ये 21 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी गाबा के मैदान पर एक कठिन परिस्थिति में मैदान पर बैटिंग करने आया था जिसके बाद उन्होंने एक छोर संभालते हुए भारतीय टीम के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलाकर 53 रनों की साझेदारी की। रेड्डी पूरी तरह संभलकर बैटिंग कर रहे थे और 50 से ज्यादा बॉल का सामना करते हुए निजी तौर पर 16 रन जोड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 60वां ओवर करने आए पैट कमिंस ने अपनी पांचवीं बॉल पर उन्हें फंसा लिया।
पैट कमिंस ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद थोड़ा बैटर की तरफ अंदर आया। यहां नीतीश रेड्डी गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन इस कोशिश के बीच वो बॉल पर अपने बैट का अंदरूनी किनारा लगा बैठे। इसके बाद वही हुआ जिसका सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को डर था। ये बॉल सीधा स्टंप से जा टकराई और उनके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिरकर बिखर गए। ऐसे NKR ने अपना विकेट गंवाया जिसके बाद वो पूरी तरह मायूस दिखे। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Pat Cummins breaks the partnership with a corker!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/v711VoaqJW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024