Pat Cummins के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं Brett Lee और Nathan Lyon का महारिकॉर्ड (Pat Cummins)
Pat Cummins Record: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd Test) गुरुवार, 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) और ब्रेट ली (Brett Lee) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं और अपने देश के लिए 69 टेस्ट की 129 इनिंग में 304 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है।
नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ WTC में नंबर-1 बॉलर बनने का मौका