Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट

India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास शुक्रवार (3 जनवरी) से भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी...

Advertisement
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 02, 2025 • 02:15 PM

India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास शुक्रवार (3 जनवरी) से भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 02, 2025 • 02:15 PM

500 इंटरनेशनल विकेट

Trending

कमिंस अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क,मिचेल जॉनसन और नाथन लियोन ने यह मुकाम हासिल किया है। 

कमिंस ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 213 मैच की 270 पारियों में 498 विकेट लिए हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा

कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। कमिंस ने 195 विकेट लिए हैं औऱ उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन के भी यह आंकड़े हैं। कमिंस के पास इस लिस्ट में सबसे आगे निकलने का मौका होगा। अश्विन संन्यास ले चुके हैं.वहीं लियोन सिडनी टेस्ट में मेजबान टीम का हिस्सा हैं। 

कमिंस मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उन्होंने 4 टेस्ट में 20 विकेट हासिल किए हैं। विकेट के मामले मे उनसे आगे सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही हैं, वहीं कमिंस ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल 2-1 से आगे है और अब उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के पास 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। 

भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Advertisement

Advertisement