IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस रच सकते हैं इतिहास, चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट (Image Source: Google)
India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास शुक्रवार (3 जनवरी) से भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
500 इंटरनेशनल विकेट
कमिंस अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क,मिचेल जॉनसन और नाथन लियोन ने यह मुकाम हासिल किया है।