Pat Cummins के पास मेलबर्न टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 7 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं R. Ashw (Pat Cummins)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार, 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
WTC में नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं पैट कमिंस
मेलबर्न टेस्ट में अगर पैट कमिंस सिर्फ 7 विकेट चटका लेते हैं तो ऐसा करके वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं जिन्होंने WTC में 41 टेस्ट की 78 पारियों में 195 विकेट चटकाए हैं।