Advertisement

बड़े खतरे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, वेतन विवाद के चलते साउथ अफ्रीका दौरा हुआ रद्द

सिडनी, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बीच जारी वेतन विवाद काफी कोशिशों के बावजूद सुलझ नहीं सका और परिणाम स्वरूप ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने अपना आगामी साउथ अफ्रीकी दौरा रद्द कर दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को वहां चार दिवसीय

Advertisement
Pay dispute leads to Australia A's South Africa tour boycott
Pay dispute leads to Australia A's South Africa tour boycott ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2017 • 02:49 PM

सिडनी, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बीच जारी वेतन विवाद काफी कोशिशों के बावजूद सुलझ नहीं सका और परिणाम स्वरूप ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने अपना आगामी साउथ अफ्रीकी दौरा रद्द कर दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को वहां चार दिवसीय मैच खेलने थे और वन डे सीरीज में भी हिस्सा लेना था जिसमें भारतीय टीम भी शामिल थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2017 • 02:49 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच हुई बैठक में विवाद का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद खिलाड़ियों ने इस दौरे से अपने आप को दूर कर लिया। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस स्टार खिलाड़ी को किया चोटिल

Trending

 

सीए और खिलाड़ियों के बीच का अनुबंध 30 जून को समाप्त हो गया है जिसके बाद 200 के तकरीबन ऑस्ट्रेलियाई महिला एवं पुरुष खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं। दोनों के बीच नए अनुबंध को लेकर विवाद है। खिलाड़ी चाहते हैं कि सीए उन्हें बोर्ड को होने वाली आय में हिस्सा दे लेकिन बोर्ड इस पर राजी नहीं है। बोर्ड का कहना है कि इससे उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए धन में कमी होगी। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिस्टर निकोलसन ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक बात है कि इस विवाद को नहीं सुलझाया जा सका और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "यह फैसला 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों के भले में लिया गया है जो अब बेरोजगार हैं।" 

Advertisement

TAGS
Advertisement