IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार फिनिशर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनने से लेकर शशांक ने अपने ड्रीम कैप्टन का नाम भी बताया।
शशांक ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को अपना ड्रीम कैप्टन बताया और लाइफ में एक बार उनके अंडर खेलने की इच्छा जताई। शशांक ने रोहित की चीजों को सहज रखने की आदत और खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उनकी हंसी-मजाक की तारीफ की और उन्हें मौजूदा समय का बेस्ट कप्तान भी बताया।
शशांक ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, "हर कोई कहता है कि वो (रोहित) अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं। उन्हें भरपूर मौके देते है। वो बहुत ही चतुर कप्तान है। उसके वन-लाइनर (मैदान पर) भी काफी मजेदार होते हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहूंगा, तो वो रोहित शर्मा होंगे। वो बॉम्बे से हैं। मैंने एक बार उनके साथ बल्लेबाजी भी की है। उस समय वो कप्तान नहीं थे। मैं उनके नेतृत्व में खेलना चाहता हूं, यही मेरी इच्छा है।"
Shashank Singh: "Rohit Sharma is my dream captain and my wish is to play under him at least once in my life." pic.twitter.com/yrOyjD3XmR
— (@jod_insane) March 16, 2025