आईपीएल 2022 में पंजाब की टीम ने उम्मीद जगाई थी कि इस बार उनके पास वो टीम है जो पहली बार उनको ट्रॉफी जितवा सकती है लेकिन एक बार फिर वही पुरानी कहानी देखने को मिली और मयंक अग्रवाल की टीम एक बार फिर प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस बार टीम में शिखर धवन भी थे लेकिन उनके प्रदर्शन में भी वो निरंतरता नहीं देखने को मिली और नतीजा एक बार फिर से फैंस का दिल टूट गया।
शिखर धवन ने आईपीएल के दौरान भी अपने साथियों के साथ जमकर मस्ती की और कई मजेदार रील्स बनाकर शेयर की। अब एक बार फिर से शिखऱ धवन ने एक रील शेयर की है जिसमें उनके पापा उन पर लात घूसे चलाते हुए दिख रहे हैं। धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है और अगर आप इस वीडियो को सीरियस ले रहे हैं तो बता दें कि धवन ने ये वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया था।
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हमारी टीम ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं किया तो मेरे पापा ने मुझे नॉक आउट कर दिया।'' धवन की इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस को ये रील काफी पसंद आ रही है।