पाकिस्तान के चेयरमैन रमीज राजा के सुर नर्म पड़ गए हैं जिस तेजी से उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत ना आने की बात कही थी उतनी ही तेजी से भारत को लेकर वो U टर्न मार गए हैं। रमीज राजा बीसीसीआई के खिलाफ बयान देते रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान से एशिया कप 2023 छीने जाने की स्थिति बनने पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धमकी देने की भी कोशिश की थी।
रमीज राजा ने आश्चर्यजनक रूप से अब बीसीसीआई पर अपने धमकी देने का दोष पाकिस्तान के फैंस पर स्थानांतरित कर दिया है। रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान में फैंस भारत से आ रही खबरों से आहत थे और वो चाहते थे कि पीसीबी इसपर प्रतिक्रिया दे।
स्काय स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'हम वास्तव में उस लेवल तक नहीं जाना चाहते थे लेकिन फैंस चाहते थे कि हम प्रतिक्रिया दें। भारत-पाकिस्तान के संबंध में भारत का जो नैरेटिव रहा है, उससे वे बिल्कुल खुश नहीं थे। मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच को सपोर्ट करता हूं। मैंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि मैं करीब 10 आईपीएल सीजन में वहां रहा हूं। मैं फैंस से प्यार करता हूं,वे भी हमें पसंद करते हैं।'