Advertisement

PSL के दो संस्करण में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

लाहौर, 19 सितम्बर | पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पहले दो संस्करणों में भारी अनियमितताओं के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को करोड़ों रुपये (पाकिस्तानी) का नुकसान हुआ है।    पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट...

Advertisement
Pakistan Super League
Pakistan Super League (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2019 • 12:26 PM

पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट अनुसार, पहले दो पीएसएल संस्करणों पर जारी विशेष ऑडिट रिपोर्ट में पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने फ्रेंचाइजी को किए गए अनियमित भुगतान, वेंडर्स को किए गए अनियमित अग्रिम भुगतान, पत्रकारों व बोर्ड आफ गवर्नर्स के सदस्यों को परिवहन-महंगाई भत्ते (टीए-डीए) के भुगतान जैसे कई मुद्दों के बारे में बताया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2019 • 12:26 PM

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय पूल के शेयर से अधिक फ्रेंचाइजी को किए गए अनियमित भुगतान के कारण पीसीबी को 24.86 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

Trending

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को पेश की गई रिपोर्ट में पाया गया कि पीएसएल फ्रेंचाइजी को मुआवजे के अनियमित भुगतान के कारण क्रिकेट बोर्ड को 5.45 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा जबकि फ्रेंचाइजी की अनुचित नीलामी से एक करोड़ दस लाख डॉलर का नुकसान हुआ।

ऑडिट रिपोर्ट में यह कहा गया है कि पीसीबी ने फ्रेंचाइजी से 3.20 करोड़ रुपये नहीं वसूले और पीएसएल-2 के फाइनल में उचित अनुमान के बिना प्रोडक्शन पर 1.89 करोड़ रुपये का खर्च किया।

ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पीसीबी ने पाकिस्तान के बाहर तीसरे पक्ष के बैंक खातों में गैरकानूनी रूप से 14.51 करोड़ रुपये भेजे।

पीसीबी ने वाणिज्यिक प्रसारण अधिकारों की नीलामी नहीं होने के कारण 1.3 करोड़ रुपये का भी नुकसान उठाया।
 

Advertisement


Advertisement