नई दिल्ली, 19 सितम्बर| भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के पास टेस्ट प्रारूप में भारत में भी सफल होने की काबिलियत है। बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सभी टेस्ट उन्होंने घर से बाहर खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुमराह की पहली घरेलू सीरीज होगी।
अगरकर का मानना है कि बुमराह का घरेलू सत्र बेहद शानदार होगा।
अगरकर ने आईएएनएस से कहा, "अनुभव के साथ हर कोई देख सकता है कि वह किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़े हैं। मुझे उम्मीद है कि वह भारत में भी अच्छा करेंगे। ऐसा समय होता था जब भारत में स्पिनरों की तूती बोलती थी। हालांकि, बुमराह के पास जो विशेष काबिलियत है, उसले देखकर मुझे नहीं लगता कि उनके लिए परिस्थिति कोई मायने रखती है। उनके पास भारत में भी सफल होने की काबिलियत है।"