PCB to Announce New ODI Captain and Selection comm ()
करांची/नई दिल्ली, 26 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान मिसबाह उल हक के संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जल्द ही नये कप्तान की घोषणा करेगा। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम के नये कप्तान और नई चयन समिति की घोषणा करेगा।
खान ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में हमारे पास उप कप्तान नहीं था लेकिन इस बार हम उप कप्तान की भी नियुक्ति कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो कोई स्वाभाविक पसंद नहीं है लेकिन मिसबाह उल हक ने मुझसे मुलाकात की और अपनी सिफारिश दी है।’’खान ने कहा कि बांग्लादेश के आगामी दौरे को देखते हुए बोर्ड को जल्द फैसला करना होगा।
एजेंसी