Advertisement

WATCH: गौतम गंभीर से गले मिले विराट तो नाराज़ हुए फैंस, कोहली बोले - 'लोगों के लिए अब मसाला खत्म हो गया'

आईपीएल के मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए। अब विराट ने इस पर एक मज़ेदार बयान दिया है।

Advertisement
WATCH: गौतम गंभीर से गले मिले विराट तो नाराज़ हुए फैंस, कोहली बोले - 'लोगों के लिए अब मसाला खत्म हो
WATCH: गौतम गंभीर से गले मिले विराट तो नाराज़ हुए फैंस, कोहली बोले - 'लोगों के लिए अब मसाला खत्म हो (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 11, 2024 • 04:08 PM

आईपीएल के पिछले सीजन विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच मैदान पर काफी बहस हुई थी, लेकिन इस साल जब आईपीएल के दौरान इन सभी की मुलाकात हुई तब विराट ने नवीन को और फिर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगा लिया। इन खिलाड़ियों के बर्ताव से ये साफ है कि ये सभी पुरानी यादों को भुला चुके हैं और एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ विराट फैंस विराट कोहली से नाराज हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 11, 2024 • 04:08 PM

जी हां, खुद कोहली ने इसका खुलासा किया है। हाल ही में विराट पूमा के एक शो में नज़र आए जहां उन्होंने ये कहा कि लोग उनके बर्ताव से काफी निराश हो गए हैं। विराट बोले, 'लोग मेरे बर्ताव से काफी निराश हैं। क्योंकि मैंने नवीन को झप्पी डाल ली और फिर गौती भाई ने मुझे गले लगा लिया। लोगों के लिए मसाला खत्म हो गया है। हम बच्चे थोड़ी ना हैं यार।'

Trending

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में जब भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला गया था तब अफगानिस्तान के हर मुकाबले के दौरान नवीन उल हक को विराट फैंस ने काफी ट्रोल किया था, लेकिन इसी बीच विराट ने फैंस को ऐसा करने से मना किया जिसके बाद नवीन को हर मैच में फैंस ने खूब सपोर्ट किया। विराट और नवीन के बीच हुआ विवाद वर्ल्ड कप के दौरान ही पूरी तरह खत्म हो गया था और अब ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं।

Also Read: Live Score

बात करें अगर गौतम गंभीर और विराट कोहली की तो ये दोनों ही खिलाड़ी भी एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। गौतम गंभीर और विराट के बीच मैदान पर काफी बार गर्मा गर्मी हुई है, लेकिन गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ने ही ये साफ किया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ मैदान के अंदर तक सीमित है। गौतम गंभीर विराट कोहली के सीनियर हैं और विराट उनकी काफी इज्जत करते हैं, वहीं GG ने भी हमेशा ही विराट कोहली को दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज़ कहा है।

Advertisement

Advertisement