आईपीएल के पिछले सीजन विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच मैदान पर काफी बहस हुई थी, लेकिन इस साल जब आईपीएल के दौरान इन सभी की मुलाकात हुई तब विराट ने नवीन को और फिर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगा लिया। इन खिलाड़ियों के बर्ताव से ये साफ है कि ये सभी पुरानी यादों को भुला चुके हैं और एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ विराट फैंस विराट कोहली से नाराज हैं।
जी हां, खुद कोहली ने इसका खुलासा किया है। हाल ही में विराट पूमा के एक शो में नज़र आए जहां उन्होंने ये कहा कि लोग उनके बर्ताव से काफी निराश हो गए हैं। विराट बोले, 'लोग मेरे बर्ताव से काफी निराश हैं। क्योंकि मैंने नवीन को झप्पी डाल ली और फिर गौती भाई ने मुझे गले लगा लिया। लोगों के लिए मसाला खत्म हो गया है। हम बच्चे थोड़ी ना हैं यार।'
Virat Kohli talking about his hug with Naveen Ul haq and Gautam Gambhir
— Kohlified. (@123perthclassic) April 11, 2024
“Logon ka masala khatam hogya” pic.twitter.com/33byG9hE3m
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में जब भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला गया था तब अफगानिस्तान के हर मुकाबले के दौरान नवीन उल हक को विराट फैंस ने काफी ट्रोल किया था, लेकिन इसी बीच विराट ने फैंस को ऐसा करने से मना किया जिसके बाद नवीन को हर मैच में फैंस ने खूब सपोर्ट किया। विराट और नवीन के बीच हुआ विवाद वर्ल्ड कप के दौरान ही पूरी तरह खत्म हो गया था और अब ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं।
Virat Kohli Knows It Very Well! #IPL2024 #India #TeamIndia #GautamGambhir #ViratKohli pic.twitter.com/KbA0PEDNLS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 11, 2024