ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली तो चमके ही लेकिन इस मैच मे एक खिलाड़ी और भी था जिसने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई औऱ वो खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा। राणा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और दिखाया कि क्यों टीम मैनेजमेंट उन्हें इतनी बैकिंग दे रही है।
हालांकि, इस मैच के बाद अब खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से पहले हर्षित राणा को एक कड़ा मैसेज दिया था। गंभीर ने कहा था कि अगर परफॉर्म नहीं किया तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा, इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि राणा के बचपन के कोच ने किया है।
राणा के बचपन के कोच शरवन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, "उन्होंने (हर्षित राणा) मुझे फ़ोन किया और कहा कि वो अपने परफ़ॉर्मेंस से बाहर के शोर को बंद करना चाहते हैं। मैंने बस कहा, खुद पर भरोसा रखो। मुझे पता है कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि वो गंभीर के करीब हैं। लेकिन गंभीर टैलेंट को पहचानना जानते हैं, और वो उनका साथ देते हैं। उन्होंने बहुत से क्रिकेटरों का साथ दिया है और उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल किया है। उन्होंने तो हर्षित को बुरी तरह डांटा भी था। उन्होंने उससे सीधे कहा, 'परफ़ॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा।' वो जो भी हो, उसे साफ़ मैसेज देते हैं।"