Advertisement
Advertisement
Advertisement

आशीष नेहरा बोले,जिसे आप धोनी का उत्तराधिकारी बनाने की सोच रहे हैं वो पानी पिला रहा है

नई दिल्ली, 6 मई | पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है और टीम प्रबंधन को उन्हें लंबा समर्थन

Advertisement
Ashish Nehra
Ashish Nehra (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2020 • 07:10 PM

नई दिल्ली, 6 मई | पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है और टीम प्रबंधन को उन्हें लंबा समर्थन देने की जरूरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2020 • 07:10 PM

नेहरा ने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के आकाशवाणी कार्यक्रम में कहा, " टीम में कई सारे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं और उन्हें लंबे समय तक समर्थन देना चाहिए। आज हम वनडे में नंबर पांच और नंबर छह स्थान पर बल्लेबाजी की बात करते हैं, जिसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं। "

Trending

उन्होंने कहा, "लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं और पंत, वह व्यक्ति जिसे हम धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं, वह पानी पिला रहे हैं।"

नेहरा ने कहा, "मुझे पता है कि उन्होंने अपने मौके गंवाए हैं। लेकिन तब भी आपको उन्हें टीम में रखना होगा क्योंकि 22-23 साल की उम्र में ही आप उनमें उनकी क्षमता देख चुके हैं।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने कोहली की कप्तानी को लेकर अभी अपने विचार दिए। उनका मानना है कि विराट की कप्तानी में अभी भी काम जारी है।

नेहरा ने कहा, "विराट कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका ग्राफ सबकुछ दिखा देता है।"

उन्होंने कहा, " खिलाड़ी के तौर पर विराट शानदार काम कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के तौर पर उनका काम अभी भी जारी हैं मुझे लगता है कप्तान के तौर पर वो थोड़े इंपल्सिव (जल्दबाजी में फैसला लेने वाले) हैं।"
 

Advertisement

Advertisement