पाकिस्तान सुपर लीग: पेशावर ने इस्लामाबाद को सात विकेट से हराया
शारजाह, 13 फरवरी (CRICKETNMORE)। तमीम इकबाल की 58 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले पेशावर जालमी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को सात विकेट से हरा दिया। तमीम के अर्धशतक की बदौलत पेशावर की
शारजाह, 13 फरवरी (CRICKETNMORE)। तमीम इकबाल की 58 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले पेशावर जालमी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को सात विकेट से हरा दिया। तमीम के अर्धशतक की बदौलत पेशावर की टीम ने 9 गेंद बाकी रहते हुए जीत के 153 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पेशावर की टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है।
वैन्यू: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह
Trending
टॉस: पेशावर जालमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम ने खालिद लतीफ (59 रन) और मिस्बाह उल हक (32 रन ) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। पेशावर के लिए मोहम्मद असगर औऱ वहाम रियाज ने दो-दो और शॉन टेट और जुनैद खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
पेशावर जालमी की पारी: पेशावर की टीम ने तमीम इकबाल की नाबाद पारी की बदौलत जीत के 153 रन के लक्ष्य को केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। तमीम ने 58 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके औऱ 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा शाहिद युसूफ ने नाबाद 27 और मोहम्मद हफीज ने 25 रन की पारी खेली।इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद सामी, सईद अजमल औऱ सैम्युल बद्री ने एक-एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच: तमीम इकबाल (पेशावर जालमी)
टीमें इस प्रकार है
इस्लामाबाद यूनाइटेड : मोहम्मद सामी, शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन, मिस्बाह-उल-हक, खालिद लतीफ, सईद अजमल, सैमुअल बद्री, आंद्रे रसेल, शारजील खान, आसिफ अली, रूमान रईस
पेशावर जालमी: कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी, डैरेन सैमी, मोहम्मद हफीज, शॉन टेट, तमीम इकबाल, वहाब रियाज, जिम अलंब्य, मोहम्मद असगर, जुनैद खान, शाहिद यूसुफ