ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में फैंस को रोजाना रोमांचक एक्शन देखने को मिल रहा है। बीबीएल क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। जोश फिलिप और ग्लेन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं, वहीं एंड्रयू टाय और जहीर खान विकेट चटकाकर फैंस को खुशी के पल दे रहे हैं।
इस बीच बीबीएल के दौरान फैंस ने मैदान पर कुछ ऐसा देखा जैसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है। डेनियल वॉरेल और पीटर सिडल के बीच लाइव मैच के दौरान बीच मैदान ब्रोमांस देखने को मिला। सिडल ने डेनियल वॉरेल के गाल पर किस किया और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह घटना सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई थी। डेनियल वॉरेल को पहला ओवर दिया गया और तब कप्तान सिडल सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे थे। पहली गेंद फेंकने के बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी डिलीवरी से पहले सिडल के साथ ब्रोमांस किया।
Lots of love at @StrikersBBL #BBL11 pic.twitter.com/3pZg8RjkRy
— 7Cricket (@7Cricket) December 21, 2021