Naseem Shah (Twitter)
लाहौर, 17 जुलाई| पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कहा है कि रोहित शर्मा के पास सभी तरह की गेंदों को खेलने की काबिलियत है और इसलिए उनका विकेट लेना नसीम के लिए सपने के सच होने जैसा होगा।
नसीम ने क्रिकइनजीआईएफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा, "रोहित के पास हर तरह के शॉट खेलने की काबिलियत है, चाहे वो शॉर्ट हों या गुड लैंग्थ की गेंद हो। उनके रिकार्ड उनके बारे में काफी कुछ बताते हैं। उनका विकेट लेना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा।"
नसीम ने भी कहा कि आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का विकेट लेना भी उनके लिए खुशी की बात होगी।