भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में हुई “पिच फिक्सिंग”, BCCI के पूर्व अधिकारी ने CBI जांच की मांग की
1 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को खराब करार दिए जाने के बाद एक नया विवाद सामनें आ गया है। बीसीसीआई की पूर्व सचिव अजय शिर्के ने
1 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को खराब करार दिए जाने के बाद एक नया विवाद सामनें आ गया है। बीसीसीआई की पूर्व सचिव अजय शिर्के ने पुणे की पिच की जमकर आलोचना करते हुए " पिच फिक्सिंग" के आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे अजय शिर्के ने इसे पिच फिक्सिंग करार देते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
झटका: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज
Trending
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शिर्के ने कहा कि " सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की कमेटी को इस मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए। इस तरह की पिच भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाएंगी और ये सही समय ही इस मामले की जड़ तक जानें का। बिना सबूत के कई लोगों पर ऊंगली उठाने से अच्छा, मैं चाहता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और मुख्य अपराधी सामनें आए। शिर्के ने कहा कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामनें आनें के बाद, बीसीसीआई के कई अधिकारियों को बाहर कर दिया गया था।
वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी, क्लिक करके देखें
अब हमें देखना है कि कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक इस पिच फिक्सिंग के मामले की जड़ तक जानें के लिए क्या कदम उठाते हैं। पुणे में हमेशा से तेज विकेट तैयारी की जाती थी, तो अचानक क्या गलत हो गया? क्या पिच क्यूरेटर सालगांवकर पांडुरंग नशे में धुत्त थे या फिर या वो पागल हो गए। वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी, क्लिक करके देखें
आपको बता दें कि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने मंगलवार (28 फरवरी) को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए उपयोग में लाई गई पिच को 'खराब' दर्जे का करार दिया है। टीम इंडिया यह मैच 333 रनों से हार गई थी। मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे। इस मामले में बीसीसीआई से 14 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है।