क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने SA20 सीज़न 4 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस बार रिकॉर्ड 800 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 541 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हैरानी की बात यह रही कि इसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को SA20 लीग के चौथे सीज़न की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी कर दी। इस बार टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन देखने को मिली, जहां 800 से अधिक क्रिकेटरों ने अपना नाम दिया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंतिम सूची में केवल 541 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 भारतीय खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए आवेदन किया था, जिनमें अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल जैसे नाम शामिल थे। लेकिन CSA की फाइनल लिस्ट में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।