भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया को कई मुकाबले जितवाए। उन्होंने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 ODI वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि युवराज सिंह दुनिया की सबसे मुश्किल माने जाने वाली टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खेल से प्रभावित नहीं कर सके। आखिर ऐसा क्यों हुआ, इस मुद्दे पर अब उनके करीबी दोस्त पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपना मत रखा है।
दरअसल, पीयूष चावला का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह का प्रभाव इस कदर बना हुआ था कि जब उन्होंने आईपीएल में औसत प्रदर्शन किया तो लोगों ने उन्हें आईपीएल में नाकाम कहा। उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलकर इस पर बात की।
वो बोले, 'युवराज सिंह से लोगों को काफी उम्मीदें थी। उन्होंने अपना स्टैंडर्ड इतना ऊपर सेट कर लिया था कि जब वो ठीक ठाक प्रदर्शन करते थे तो लोगों को लगता था कि मज़ा नहीं आया। वो भारतीय जर्सी में एक अलग खिलाड़ी होते थे, लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने आईपीएल में अच्छा नहीं किया।'