Rohit Sharma and Ajinkya Rahane (IANS)
19 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां के झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच खराब रोशनी के काण तय समय से पहले खत्म कर दिया गया। खेल रोके जाने तक भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 224 रन बना लिए थे।
आज मैच जल्दी खत्म होने के चलते रविवार को खेल सुबह आंधे घंटे पहले यानी 9 बजे शुरू होगा।
चायकाल के बाद कुछ ओवरों के खेल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है। इसके बाद कुछ देर बारिश भी हुई, उसके बाद भी रोशनी में कोई सुधार नहीं आया,जिसके बाद अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया।