विराट कोहली ने वनडे में किया कमाल, सचिन तेंदुलकर की इस मामले में कर ली बराबरी
21 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 323 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमा लिया है। कोहली केवल 35 गेंद पर अपने करियर का 39वां अर्धशतक जमाकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमकर खबर
21 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 323 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमा लिया है। कोहली केवल 35 गेंद पर अपने करियर का 39वां अर्धशतक जमाकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर ईयर में 2000 या उससे ज्यादा रन बनानें वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में तेंदुलकर भी शामिल हैं।
Trending
तीन कैलेंडर ईडर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या उससे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (1996, 97 औक 98), मैथ्यू हेडन ( 2002, 03, 04), जो रूट (2015, 16, 17) और अब विराट कोहली ( 2016, 17, और 18) देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके साथ - साथ कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन कैलेंडर ईयर में कोहली ने 2 दफा बनानें का कमाल किया है। रिकी पोटिंग ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन कैलेंडर ईयर में 3 दफा करने में सफल रहे हैं।
Captains scoring 2000-plus runs in most different calendar years in international cricket:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 21, 2018
3 - Ricky Ponting
2 - VIRAT KOHLI*
2 - Graeme Smith #INDvWI
Players scoring 2000-plus runs in international cricket in three consecutive calendar years:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 21, 2018
Sachin Tendulkar (1996,97,98)
Matthew Hayden (2002,03,04)
Joe Root (2015,16,17)
Virat Kohli (2016,17,18)*#INDvWI