IND vs ENG: सैम कुरेन ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा इतिहास, 4 टेस्ट मैच में कर ली कपिल देव की बराबरी
31 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सैम कुरेन ने शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को 246 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 86 रनों पर 6 विकेट गंवा चुके इंग्लैंड के लिए सैम
31 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सैम कुरेन ने शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को 246 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
86 रनों पर 6 विकेट गंवा चुके इंग्लैंड के लिए सैम ने 136 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन की पारी खेली। वह अकेले खिलाड़ी रहे जिन्होंने इस पारी में इंग्लैंड के लिए अर्धशतक बनाया। इसके साथ ही वह 21 साल या उससे कम उम्र में एक टेस्ट सीरीज में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलबर्ट ट्रॉट ने साल 1895 में इंग्लैंड के खिलाफ, भारत के कपिल देव ने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में बिना कोई विकेट 19 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 3 और केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Players scoring atleast two fifties in a Test series batting at No.8 or lower and having an age 21 or less:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 30, 2018
Albert Trott v England, 1895
Kapil Dev v Pakistan, 1979-80
Mark Boucher v Pakistan, 1998
SAM CURRAN v India, 2018*
#ENGvIND