टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर महान कपिल देव की लिस्ट में शामिल
22 अगस्त। जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए हैं। स्कोरकार्ड इंग्लैंड
22 अगस्त। जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए हैं। स्कोरकार्ड
इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 210 रन और बनाने हैं जबकि भारतीय टीम शानदार जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है।
Trending
भले ही भारत की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने वाली है लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनानें वाले और 400 विकेट लेने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में महान रिचर्ड हेडली, कपिल देव, शेन वार्न और शॉन पॉलक जैसे दिग्गज शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा डबल धमाका करने वाले वर्ल्ड के केवल पांचवें खिलाड़ी बने हैं।
आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 427 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 3008 रन अपनी बल्लेबाजी के दौरान बनाए हैं। ब्रॉर्ड ने 121 टेस्ट मैच खेल लिए हैं।
Players with 3000-plus runs and 400-plus wickets in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 21, 2018
Richard Hadlee
Kapil Dev
Shane Warne
Shaun Pollock
STUART BROAD*#ENGvIND