Rohit Sharma (Google Search)
ब्रिस्बेन, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना अच्छा लगता है क्योंकि इससे एक खिलाड़ी का आत्मविश्वास मजबूत होता है। रोहित ने कहा कि पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में काफी रोमांचक मैच खेले थे, लेकिन इस बार हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
यहां प्रशिक्षण सत्र के बाद संवाददाताओं को दिए बयान में रोहित ने कहा, "जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर अच्छा खेलते हैं, तो एक टीम के तौर पर आपको बेहद अच्छा महसूस होता है।"
उन्होंने कहा, "विश्व कप का लक्ष्य रखते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने से आपका आत्मविश्वास मजबूत होता है।"